अगर आप भी लोअर मिडिल क्लास फॅमिली या मिडिल क्लास से ताल्लुक रखते है और आपके पास लाखों करोडो रूपये नहीं है तो आप किराना स्टोर काbusiness की शुरुआत कर सकते है। आज के blog में मैं आपको भारत में किराना स्टोर कैसे शुरू करें 2024 में (How To Start Grocery Store in India) के बारे में बात करने जा रहे है
India में किराना स्टोर कैसे शुरू करें? 9 Steps to Start Grocery Store in India,भारत में किराना स्टोर कैसे शुरू करें 2024 में
र्तमान समय में भारत में बेरोजगारी है। बहुत से लोगो के पास अच्छी अच्छी कॉलेज की Degree है फिर भी वो अपनी normal जीवन को चलाने के लिए आर्थिक रूप से संघर्ष करते हुए पाए जाते है। आप ये भी कह सकते है की उन्हें अपनी रोजमर्रा की life जीने के लिए भी इधर उधर धक्के खाने पड़ते है।
जब भी हम कोई Business करने की सोचते है को हमारे पास उतनी investment नहीं होती है की हम लाखों, करोडो रूपये लगाकर किसी Business start कर सके।
इस कारण बहुत से युवा अपने आर्थिक स्तिथि को ठीक करने और घर परिवार को चलाने के लिए व्यापार करने की सोचते है। पर उन्हें सही सलाह नहीं मिलने के कारण Business में भी उन्हें निराशा ही हाथ लगती है
Table of Contents
- किराना स्टोर क्या होता है? (General Store in Hindi) 1
भारत में किराना स्टोर कैसे शुरू करें? (Kirana Business Ideas in Hindi) 2
बिज़नेस मॉडल बनाए 3
सही लोकेशन का चुनाव करें 4
ग्रोसरी स्टोर के व्यापार का लाइसेंस 5
किराना स्टोर स्थापित करने की लागत 6
अपना मार्जिन सेट करें 7
सप्लायर का चुनाव करें 8
स्टाफ की भर्ती करे 9
मार्केटिंग करें 10
ऑनलाइन आर्डर की सुविधा शुरू करें 11
अपनी दुकान को ऑनलाइन कैसे करे? 12
किराने की दुकान में क्या क्या सामान रखना चाहिए? 13
किराना स्टोर का नाम क्या रखें? 14
FAQ’s – (How to Start Grocery Store in india in Hindi) 15
Q. किराना स्टोर कौन शुरू कर सकता है? 16
Q. किराना स्टोर में कितना मुनाफा है? 17
Q. किराने की दुकान खोलने में कितना खर्चा आता है? 18 - 1,General Store in Hindi. (किराना स्टोर क्या होता है?
भारत में किराना स्टोर (kirane ki dukaan) सामान्यतः हमारे घरों के आस पास ही होता है। आपको किराना स्टोर लगभग हर गल्ली मोहल्लों में देखने को मिल ही जायेंगे। किराना स्टोर साइज में बड़ा भी होता है और काफी छोटा भी। ये सभी चीजें जो की हमारे आपके रोजमर्रा की जीवन में इस्तेमाल किये जाते है। तो सभी सामान जिस जगह पर मिलता है उसे ही किराना स्टोर कहा जाता है। अगर सीधा सीधा शब्दों में कहें तो किराना स्टोर उस तरह के जगह को कहाँ जाता है जहाँ से हम सब के घरों में प्रतिदिन इस्तेमाल होने वाले खाने वाले सामग्री जैसे की चावल, आटा, आलू, प्याज, सरसो तेल, साबुन, नमक, टूथपेस्ट, ब्रेड, अंडे इत्यादि खरीदे जाते है
2,,(
भारत में किराना स्टोर कैसे शुरू करें
यदि किराना स्टोर को सही सही प्लानिंग के साथ खोला जाय तो इसके सफल होने के चान्सेस बढ़ जाते है। निचे कुछ स्टेप्स को फॉलो कर आप एक प्रॉफिटेबल किराना स्टोर को शुरुआत कर सकते है। इससे उन्हें असफल होने के चांस बढ़ जाते है। हालाकिं भारत में इतनी ज्यादा जनसँख्या है की अगर आप कही भी किराना स्टोर खोलेंगे तो वो थोड़ा मोड़ा तो चलेगा हीभारत में ये स्तिथि है की जिसे भी इस धंधे में उतरना है वो बिना किसी रिसर्च, बिज़नेस मॉडल बनाये ही किराना दुकान की शुरुआत कर देता है।
आजकल इस बिज़नेस में भी काफी कम्पटीशन देखने को मिलने लगा है फिर भी ये एक ऐसा बिज़नेस है जो कभी में समाप्त नहीं होगा। तो इसकी शुरुआत भी प्लानिंग के साथ करनी चाहिए।
3 बिज़नेस मॉडल बनाए Business model,
आप स्वयं खुद या अपने बिज़नेस पार्टनर के साथ मिलकर बिज़नेस का ब्लू प्रिंट तैयार करेंजैसे की दुकान का साइज कितना बड़ा होगा, कितना पूंजी इन्वेस्टमेंट करना है.आप प्रोडक्ट थोक में कहाँ से लाएंगे ये सभी चीजे का ब्लूप्रिंट तैयार कर बिज़नेस मॉडल बनाये। पने स्टाफ को कितना सैलरी देंगेआपका मार्जिन क्या होगा, किराना दुकान का रेंट क्या होगा
4सही लोकेशन का चुनाव करें right location
लोकेशन के अनुसार अपने दुकान में प्रोडक्ट रखेंआप ऐसे जगह किराना दुकान नहीं खोले जहाँ पर कस्टमर को आने में दिक्कत महसूस हो।सभी प्रोडक्ट का एक अपना कस्टमर बेस होता है हो सकता है की जो चीज शहर में खूब बिकती हो वो आपके वाले एरिया में उसकी उतनी बिक्री ना हो।
5 ग्रोसरी स्टोर के व्यापार का लाइसेंस Grocery store business license
GST Registration करा लेना चाहिए आप अपने किराना स्टोर का रजिस्ट्रेशन एमएसएसई या उद्योग आधार के अन्तर्गत भी करा सकते हैं।
6 किराना स्टोर स्थापित करने की लागत Kirana store total investment
आप अपने अनुसार 1000-1200 वर्ग फ़ीट का भी रख सकते है। सामान्यतः दुकान का साइज 200-300 वर्ग फीट का होता है एक छोटा सा किराना दुकान शुरू करने की पूंजी कम से कम 50000 तक हो सकती है आप 20-25 लाख रूपये भी लगा सकते है।आप दुकान का इंटीरियर का डिज़ाइन कुछ ऐसा रखे की ग्राहक को सभी समान अच्छे और अट्रैक्टिव तरीके से दिख सके।
7 अपना मार्जिन सेट करें profit margin
आपको दुकान जमाने में कम से कम छह महीने से एक साल का समय लग सकता है। सामान्यतः किराना स्टोर में 20 से 40 प्रतिशत तक का Margin होता है। आप निरंतर मेहनत करते रहे, अपने ग्राहक का विश्वास जीतते रहे एक बार आपकी दुकान चल पड़ी तो आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है आप अधिक मार्जिन वाले सामान को ज्यादा से ज्यादा बेचने की कोशिश करे।
8 सप्लायर का चुनाव करें Supplier .
आप कोशिश करें की सप्लायर का स्थान आपके दुकान से नजदीक ही रहे इससे ट्रांसपोर्टेशन चार्ज कम लगेगी आप डायरेक्ट उस कंपनी से बात करके थोक में सामान थोड़े बहुत कम दामों में ले सकते है। पका दुकान का लोकेशन किसी ऐसे स्थान पर जहाँ पर कोई कंपनी है जो खाने पिने का सामान प्रोडक्शन करती हो
9 मार्केटिंग करें Marketing
शहरों, गांव में प्रचार हेतु पम्पलेट दिऑनलाइन आर्डर की सुविधा शुरू करें वार पर चिपका सकते है। आप अपने किराना स्टोर का अच्छे तरीके से मार्केटिंग जरूर करें
10 start Online order
ऑनलाइन आर्डर की सुविधा शुरू करें बड़े ग्रोसरी स्टोर्स कंपनियां जैसे की बिग बास्केट, ग्रोफर्स इत्यादि ऑनलाइन की सुविधा प्रदान करते है। लोकल स्तर पर गांव या छोटे कस्बों में आज भी न के बराबर ऑनलाइन आर्डर की सुविधा है
किराने की दुकान में क्या क्या सामान रखना चाहिए?
11 All product
चावल अंडा कोल्ड ड्रिंक्स
दाल प्याज जूस
चाय बच्चो के लिए दूध चिप्स
चीनी साबुन चॉकलेट
आटा बर्तन धोने वाला साबुन पापड़
घी शैम्पू ब्रश
तेल नमक टूथपेस्ट
मसाला नमकीन सेविंग का सामान
दही का पैकेट सेवई बिस्कुट
दूध का पैकेट सूजी बेसन
ब्रेड मिक्चर ड्राई फ्रूट्स
फेयरनेस क्रीम फेसवाश फल सब्जियाँ इत्यादि।
किराना दुकान सामान एवं रेट लिस्ट
q1 किराना स्टोर कौन शुरू कर सकता है?
किराना स्टोर का बिज़नेस कोई भी व्यक्ति कर सकता है इसके लिए कोई डिग्री या विशेष स्किल की जरुरत नहीं होती
q2 कितना मुनाफा है?
किराना स्टोर में एक लाख रुपए से शुरू किया है तो कुछ समय बाद आप महीने के 10 से 15 हजार रूपये का मुनाफा कमा सकते है
q3 किराने की दुकान खोलने में कितना खर्चा आता है
एक छोटा सा किराना दुकान शुरू करने की लागत कम से कम 50000 रुपये तक हो सकती है जो की ये न्यूनतम राशि है